SAAT NISCHAY -2


 सुशासन के कार्यक्रम, 2020 – 2025



आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय – 2

आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय – 2

1 युवा शक्ति - बिहार की प्रगति

  •  संस्थानों में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की पहल
  • हर जिला में मेगा स्किल सेंटर वैसे युवाओं के लिए जो पॉलिटेक्निक में नहीं पढ़ रहे हैं
  • हर प्रमंडल में पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ट्रेनिंग सेंटर एवं टूल रूम की सुविधा
  • स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग के गठन की पहल एवं हिंदी में तकनिकी शिक्षा उपलब्ध करने का प्रयास
  • नया उद्यम स्थापित करने के लिए परियोजना का 50  प्रतिशत अधिकतम 5  लाख रूपए का अनुदान एवं ऋण प्रतिशत ब्याज पर

2  सशक्त महिला, सक्षम महिला

  • उद्यमों पर परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख रूपए तक का अनुदान तथा अधिकतम 5 लाख रूपए तक ब्याज मुक्त ऋण
  • अविवाहित महिलाओं को उच्चतर शिक्षा हेतु इंटर उत्तीर्ण होने पर 25000 रूपए एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50000 की आर्थिक सहायता
  • क्षेत्रीय, जिला, अनुमंडल, प्रखंड, थाना स्तर के प्रशासन में आरक्षण के अनुरूप भागीदारी बढ़ाई जाएगी

3  हर खेत तक सिंचाई का पानी

        उपलब्ध कराया जायेगा

4 स्वच्छ गांव - समृद्ध गांव

  • सभी गॉंवों में सोलर स्ट्रीट लाइट
  • ठोस एवं तरल अपशिष्ट एवं मल प्रबंधन की व्यवस्था
  •  पूर्व निर्मित योजनाओं यथा हर घर नल का जल , घर तक पक्की गली - नालियां एवं हर घर शौचालय का रख रखाव किया जायेगा
  • पशु एवं मत्स्य संसाधनों का विकास

5  स्वच्छ शहर - विकसित शहर

·        ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन

·        वृद्धजनों हेतु आश्रय स्थल

·        शहरी गरीबों हेतु बहुमंजिला आवासन

·        सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत् शवदाह गृह सहित मोक्षधाम का निर्माण

·        स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जायेगा 

6  सुलभ सम्पर्कता

  • ग्रामीण पथों की सम्पर्कता
  • महत्वपूर्ण जगहों को जोड़ने हेतु नई सड़कों का निर्माण
  • बाईपास एवं फ्लाईओवर का निर्माण

 सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा

  • बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाएँ

o   8 -10 पंचायतों पर पशु अस्पताल

o   चिकित्सा सुविधा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशन जैसी सुविधाओं की डोर स्टेप डिलिवरी

o   पशुओं की सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा निःशुल्क

o   देशी गोवंश के संरक्षण हेतु गोवंश विकास संसथान की स्थापना

  • गांव गांव तक लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता

o   टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय परामर्श की सुविधा

o   ह्रदय में छेद के साथ जन्में बच्चों की निःशुल्क चिकित्सा एवं बाल ह्रदय योजना की पहल

o   कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत निःशुल्क टीकाकरण


WRITTEN BY PRASOON KUMAR
Asst. Dir.
Planning & Development 
Gov. of Bihar 

Comments